Spread the love
33 Views

Loading

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता भारत भूषण: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन/नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन्स, सूरजपुर के परेड ग्राउंड में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दंगा नियन्त्रण योजना/बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था व श्री अजय कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, 07 डीसीपी, 06 एडीसीपी, 17 एसीपी, समस्त शाखा प्रभारी आई0जी0आर0एस, डीसीआरबी, मॉनिटरिंग सैल, एन्टी भूमाफिया सैल, नारकोटिक्स सैल, परिवहन शाखा, रेडियो शाखा, एलआईयू, महिला शाखा व फायर यूनिट तथा समस्त 27 थानों के थाना प्रभारी व द्वितीय अधिकारियों ने सक्रिय प्रतिभाग किया।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विधि एवं व्यवस्था तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भीड़ एवं दंगा नियंत्रण का रिहर्सल समय-समय पर कराया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 19/04/2025 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, के निर्देशन/नेतृत्व में पुलिस लाइन्स, सूरजपुर के परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण योजना की ब्रीफिंग, प्रशिक्षण एवं डी-ब्रीफिंग कराया गया तथा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। सर्वप्रथम अधिकारियों/कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे- हैलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केनशील्ड, डंडा, शीन गार्ड, नीगार्ड, एल्बो गार्ड, लाउड हैलर आदि अन्य आवश्यक उपकरणों को कैसे धारण किया जाये और उनका उपयोग कैसे किया जाये की विधि के संबंध में विस्तारपूर्वक ब्रीफ किया गया। दंगा नियंत्रण योजना के अंतर्गत Lethal Weapon जैसे 5.56 इंसास रायफल, 7.62 एसएलआर रायफल, ए0के0 47, रिवाल्वर, 9एमएम पिस्टल, ग्लाक पिस्टल, 9एमएम एम0पी0-5 गन आदि शस्त्रों के संचालन व उनकी उपयोगिता के संबंध में ब्रीफ किया गया एवं हैण्डलिंग का अभ्यास कराया गया।दंगा नियंत्रण योजना के अंतर्गत Non-Lethal Weapon जैसे टियर गैस गन, एण्टी राईट गन, पम्प एक्शन गन, स्मोक सेल, रबर/प्लास्टिक बुलैट, टियर गैस ग्रेनेड़, चिली ग्रेनेड़, स्टन ग्रेनेड़ आदि के विषय में ब्रीफ करते हुए उनका अभ्यास कराया गया।बलवा ड्रिल का अभ्यास 09 टीमे यथा एलआईयू, सिविल पुलिस, अग्निशमन पार्टी, आंसू गैस पार्टी, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी, मेडिकल टीम, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी पार्टी बनाकर बलवा ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों से दंगाइयों को रोकना, आमजन को दंगे के दौरान रेस्क्यू करना, टीयर स्मोक गैस का उपयोग कर भीड को तितर-बितर करना, पानी की बौछार करना, दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी व आम जनता के लोगों तक मदद पहुंचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने आदि का अभ्यास कराया गया, साथ ही उन्हें हर तरह की विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया।दंगा नियंत्रण योजना के रिहर्सल से आपातकालीन स्थिति जैसे कि आग, भूकम्प व अन्य आपदाओं एवं दंगा/बलवा जैसी स्थितियों के लिए तैयारी करने व अभ्यास करने से प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ती है तथा त्वरित प्रतिक्रिया समय में सुधार आता है। इससे संचार और समन्वय में सुधार करना और दंगा जैसी स्थितियों में विभिन्न एजेंसियों और टीमों के बीच समन्वय में वृद्धि होती है एवं दंगा नियंत्रण ड्रिल आत्मविश्वास में वृद्धि करती है।अन्त में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की डी-ब्रीफिंग की गयी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा व्यापक तैयारी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *