Spread the love
41 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: हरलाल स्कूल ऑफ लॉ के HSL मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा 18 से 19 अप्रैल 2025 तक आयोजित तीसरी राष्ट्रीय स्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन समारोह 19 अप्रैल 2025 को अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति भूपेन्द्र कुमार राठी, पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय रहे, जिन्होंने विधि के क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों को शोध, न्यायिक विवेक और विधिक तर्कशक्ति के महत्व से अवगत कराया।

फाइनल राउंड में निर्णायक मंडल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट बी. बालाजी, एडवोकेट रोहित पांडे और दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट नितेश मेहरा उपस्थित रहे। इन सभी ने प्रतिभागी छात्रों की प्रस्तुति का मूल्यांकन करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।इस प्रतियोगिता की विजेता टीम पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना की रही, जिसमें आरुषि धीमान, अरुणिमा नेहरा और अर्शनूर कौर शामिल थीं। उपविजेता टीम सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नॉएडा से रही, जिसमें मिष्ठी बंसल, विदुषी जैन और श्रेया जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ मूट कोर्ट मेमोरियल पुरस्कार जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के डॉली यादव, रहील अज़ीज़ और दीपांशी चौधरी को प्रदान किया गया। श्रेष्ठ शोधकर्ता का पुरस्कार गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय की मानसी भारद्वाज को प्राप्त हुआ।HIMT समूह के चेयरमैन हेम सिंह बंसल द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन करते हुए अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।समारोह का शुभारंभ हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की प्राचार्या रमा दत्त द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। समूह निदेशक डॉ. सुधीर कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि ने अपने विचार साझा करते हुए इस प्रतियोगिता को छात्रों के लिए एक सार्थक मंच बताया, जहाँ वे विधिक कौशल, वाद-विवाद कला और अनुसंधान क्षमता का विकास कर सकते हैं।इस आयोजन की शोभा HIMT समूह के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति से और भी बढ़ गई। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार बंसल (सचिव), श्री अनमोल बंसल (संयुक्त सचिव), डॉ. विक्रांत चौधरी (कार्यकारी निदेशक), प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार (निदेशक – प्रबंधन अध्ययन), प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल (निदेशक – HIMT कॉलेज ऑफ फार्मेसी), श्री नरेंद्र उपाध्याय (विभागाध्यक्ष – आईटी), डॉ. दिनेश कुमार (विभागाध्यक्ष – जैव प्रौद्योगिकी), कविता चौधरी (प्रशासनिक अधिकारी) सहित सभी संकाय सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *