7 Views
जेवर विधायक ने जनपद के किसानों को मिलने वाले आबादी के भूखंडों का मुद्दा विधानसभा में उठाया
लखनऊ/ फेस वार्ता: जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनपद की तीनों ही प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहित की गई किसानों की जमीनों की एवज में मिलने वाले आबादी भूखंडों का मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाया।
नियम 51 के तहत जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मंत्री से पूछा कि वर्ष 2003 से लेकर 2009 तक किसानों की अधिग्रहीत की गई जमीनों की एवज में किसानों के बच्चों के जीवन यापन हेतु उनके आबादी के भूखंड कब तक मिल जाएंगे।
https://youtu.be/qQLaevpVLPE?si=H85uIsPzMs8e1nOt
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह विधानसभा में यह भी कहा कि “किसानों की जमीनों पर बड़ी-बड़ी इमारतें और उद्योग धंधे स्थापित हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक आबादी के भूखंड नहीं मिल पाए हैं।