Spread the love
11 Views

Loading

एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने किया पुष्पोत्सव 2025 का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण संवाददाता: का सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) एक बार फिर बसंत ऋतु में रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती से जगमगा उठा है। शुक्रवार को एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, उद्यानिकी विभाग के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुष्प प्रदर्शनी आज से 2 मार्च तक सभी के लिए खुली रहेगी, जहां आकर्षक फूलों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी।

अपने संबोधन में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर किसानों की पुण्य भूमि पर बसा है, जहां उद्योगों को फलने फूलने का अवसर मिला है। इस वर्ष का पुष्पोत्सव का थीम गेंदा फूल (मैरीगोल्ड) है, जो सकारात्मक तथा शांति का प्रतीक है। उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों को इस पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेकर इसे भव्य बनाने के लिए अपील की है।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी पुष्पोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग की टीम कई सप्ताह से इसकी तैयारियों में जुटी थी। सम्राट मिहिर भोज पार्क में लगभग 5 एकड़ में फूलों की विभिन्न प्रजातियां, खूबसूरत पुष्प डिजाइन, लैंडस्केपिंग और सजावट की गई है। पुष्पोत्सव के दौरान लाइव संगीत, नृत्य-कला, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। तीनों दिन शाम 7 से 9 बजे तक विशेष लाइट एंड साउंड शो प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षणों में फूलों से बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इंडिया गेट का मॉडल तथा पशु-पक्षियों के फूलों से बने मॉडल शामिल हैं। पुष्प प्रदर्शनी में फूल, सजावटी पौधे, बीज, गमले और अन्य बागवानी उत्पादों की 65 से अधिक दुकानें लगाई गई हैं, जहां लोग अपनी पसंद के फूल और पौधे खरीद सकते हैं। इस आयोजन में हॉर्टिकल्चर से जुड़े विशेषज्ञ, संगठन, सोसाइटी और कंपनियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम के दौरान सिटी पार्क रात 9 बजे तक खुला रहेगा। प्रदर्शनी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9205691109, 8800300036 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।पुष्पोत्सव के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष यातायात प्रबंधन योजना लागू की गई है, जो शुक्रवार से 2 मार्च तक प्रभावी रहेगी। आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।पुष्पोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनेक उद्यान विभाग के प्रभारी निदेशक नथोली सिंह, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, प्रबंधक पवन कुमार, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *