Spread the love
21 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: नैतिक, व्यवहारिक, अध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ शिक्षा के प्रति रुधि जागृत करना तथा अविरल रूप से दृढ़ता के साथ कार्यरत जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा नित नए-नए आयामों को स्पर्श कर रहा है। छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नींव रख रहा है। इसके लिए संस्था लगातार अनुकूल वातावरण व संरक्षण प्रदान कर रही है।

इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के द्वारा नवरसों को प्रदर्शित करने हेतु दिनांक 22 जनवरी 2025 को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रेणू सहगल ने मुख्यातिथि डॉ० प्रीति सिंह (मीडिया शिक्षा में अठारह वर्षों से अधिक का अकादमिक शिक्षण अनुभव रखती हैं।) के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजली अर्पित करके किया। कक्षा प्री एवं नर्सरी अ अमरनाथL – प्रेम रासलीला, नर्सरी ब – लाफ्टर लक्स- जॉय डांडिया, एलकेजीब अनुकंपा-करुणा मणिपुरी, एलकेजी अ-रोष का फव्वारा आक्रामकता – नागा, 2 अ – वैलोरम वीरता – साहस गतका, पीक-फीयर 2 ब- कथकली, रिपल्सिया का क्षेत्र घृणा यूकेजी कालबेलिया, वंडर1ब- चाउ, शांति अभयारण्य – बिहू- 1अ के द्वारा की प्रस्तुति ने गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया तथा छात्रों ने नाट्य को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंत में मुख्यातिथि महोदय जी ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट कर भव्य समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed