Spread the love
72 Views

Loading

थाना फेस-3 घर से चोरी करने वाली वांछित घरेलू सहायिका गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण व 08 हजार रुपये नगद बरामद।

नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: विवरणःदिनांक 19.02.2025 को वादी द्वारा अपनी घरेलू सहायिका पूजा के विरूद्ध वादी के घर से पैसे व गहनो की चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 82/2025 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभियुक्ता पूजा वांछित चल रही थी।

थाना फेस-3 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना की सहायता से उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्ता पूजा पत्नी अरविन्द कुमार को थाना क्षेत्र के सेक्टर-71 के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल- 01 चैन पीली धातु, 01 गले का हार पीली धातु नग जडे हुए, 02 कान के टॉप्स पीली धातु नग जडे हुए, 01 लोकेट पीली धातु नग जडे हुए, 02 कान के टॉप्स पीली धातु नग जडे हुए, 01 अंगूठी पीली धातु व 08 हजार रुपये नगद बरामद हुए है।अभियुक्ता का विवरणःपूजा पत्नी अरविन्द कुमार निवासी ग्राम व थाना स्याना, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता मंगल मार्केट, सर्फाबाद, सेक्टर-73, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष।बरामदगी का विवरणः1-01चैन पीली धातु, 2-01 गले का हार पीली धातु नंग जडे हुए3-02 कान के टॉप्स पीली धातु नग जडे हुए ,4-01 लोकेट पीली धातु नग जडे हुए,5-02 कान के टॉप्स पीली धातु नग जडे हुए, 6-01 अंगूठी पीली धातु, 7-08 हजार रुपयेअभियोग का विवरणः मु0अ0सं0 82/2025 धारा 306 बीएनएस बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।