Spread the love
39 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: नॉलेज पार्क स्थित आई ई सी कॉलेज में गौतम बुद्ध नगर तथा एन. सी. आर. क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिये संस्थान के संस्थापक स्वः श्री आर. एल गुप्ता जी की स्मृति में प्रतिभा प्रोत्साहन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध नगर तथा एन.सी. आर. क्षेत्र के बारहवी कक्षा के 400 से अधिक छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। क्वीज के दौरान छात्रों से गणित, विज्ञान, रसायन विज्ञान, कामर्स, बायोलोजी इत्यादि के प्रशन पूछे गये।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफेसर नुरुल हसन ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज, रबुपुरा की शिवानी चौधरी को प्रथम पुरस्कार में लैपटाप , मेरठ पब्लिक बालिका विद्यालय, मेरठ की गुनगुन को द्वितीय पुरस्कार में टैबलेट , सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, साकीपुर की हिमांशी तेवतिया को तीसरे पुरस्कार में स्मार्टफोन दिया गया । दीपाली राजपूत, शिवानी, अरुण, प्रिंसी, शुभम कुमार, करण राज, भावना, कृष्णा सिंह, भावना भाटी, इशिका सैफी समेत दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार में ब्लूटूथ इयरफोन दिया गया। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद मिश्रा ने छात्रों को जीवन में कठिनाइयों से ना डरकर आगे बढने की प्रेरणा दी। संस्थान के मुख्य वित्त अधिकारी अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, फार्मेसी निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर ने विजयी छात्रों को शुभकामनायें देकर पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दिनेश मडवाल, प्रभात कुमार, प्रोफेसर अमित यादव, प्रोफेसर शरद माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजन को छात्रों तथा अभिभावको ने काफी सराहा।इस अवसर संस्थान भारी संख्या में छात्र,शिक्षक तथा अभिभावक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *