Spread the love
17 Views

Loading

45वें दास धर्म समागम में मनाया गया स्थापना दिवस

दिल्ली/ फेस वार्ता भारत भूषण : तीन दिवसीय 45वें दास धर्म समागम के अंतिम दिन स्थापना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सचखंड धाम के संरक्षक अध्यक्ष संत त्रिलोचन दास महाराज ने संगत को बताया भगवान् को अपना मित्र बना लो, उन्होंने आगे बताया कि हम पूरे विश्व में इस तरह के सनातन समागम करेंगे जिसमे सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व कनाडा में करने की हमारी कोशिश है और उसमें हम विश्व के सभी सनातनी को जोड़ने की कोशिश कर रहे है।

इस अवसर पर गाज़ियाबाद के सांसद अतुल गर्ग व् अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन ने गुरु जी को शाल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि दास धर्म ने हमेशा ही समाज के गरीब तबके के लिए कार्य किया है और हम सभी का सहयोग महाराज जी के साथ है। त्रिलोचन दास ने आगे कहा कि सनातन ही शाश्वत है और शाश्वत ही सत्य है जिसका हम सबको अनुसरण करना चाहिए और मेरी पूरी विश्व से यही कामना है की सभी लोग सभी धर्मो का सम्मान करें और एकजुट होकर रहे।  इस अवसर पर लंदन के रेडियो एंकर रवि शर्मा भी उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक दास हैरी व दास दीपक मारवाह ने बताया कि इस तीन दिवसीय समागम में लाखो लोगो ने निशुल्क मेडिकल कैम्प व् नेत्र चिकित्सा शिविर में अपना इलाज कराया तथा गरीब विद्यार्थियों को पुस्तकें और विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *