नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण : थाना सेक्टर 113, अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद। थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चोरी करने वाला अभियुक्त आलोक कुमार पुत्र शेर सिंह को तिवोली सेक्टर-116 के सामने से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0स0 25/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना फेस-3 से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल बरामद। अभियुक्त का विवरणः आलोक कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी बिजोरी थाना मेरापुर जिला फरूखाबाद उम्र-22 वर्ष। पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः1. मु0अ0सं0 56/ 25 धारा 115(2), 118(1), 324(4), 317(2), 110 बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सेक्टर-113 नोएडा, 2. मु0अ0स0-25/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।बरामदगी का विवरण-1.हीरो स्पलैंडर प्रो मोटरसाइकिल रजि0 नम्बर यूपी 16 एपी 87922.एक अवैध तमंचा .315 बोर।