एन.एस.एस. जीबीयू के स्वयंसेवकों ने मेगा रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कासना/फेस वार्ता भारत भूषण: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की एन.एस.एस टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के परिसर में किया गया। यह शिविर लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के अशोक गुप्ता , एन.एस.एस. कार्यक्रम समन्वयक डॉ जे. पी. मुयाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कंसल के समन्वयन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में GIMS, ग्रेटर नोयडा की टीम ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यालयों के अनेक शिक्षकों, कर्मचारियों, और बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान कर राष्ट्रीय सेवा में प्रशंसनीय योगदान किया।
इस अवसर पर अन्य कार्यक्रम अधिकारियों यथा डॉ प्रियंका गोयल और डॉ विभावरी, का विशेष सहयोग रहा। एन.एस.एस. के अनेक स्वयं सेवकों के अथक योगदान से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सका। विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति, कुलसचिव और छात्र कल्याण अधिष्ठाता व अन्य सभी अधिष्ठाताओं और प्राध्यापकों, ने इस आयोजन की प्रशंसा की है और इस प्रकार के राष्ट्रीय सेवा आयोजन निरंतर करते रहने के लिए आयोजकों और समन्वयकों का उत्साहवर्धन किया है।