Spread the love
5 Views

Loading

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह पहला बजट है, हम समझते हैं कि यह बजट अपनी सरकार को बचाने का बजट है: दीपक भाटी “चोटीवाला।

नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण: गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस ने केंद्रीय बजट 2025-26 को खोखले दिखावे और झूठे वादों का पिटारा बताया है। जिला कांग्रेस गौतमबुद्धनगर की ओर से केंद्रीय बजट पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक भाटी “चोटीवाला” ने कहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह पहला बजट है, हम समझते हैं कि यह बजट अपनी सरकार को बचाने का बजट है, इस बजट में न किसान के लिए कुछ है, न आम आदमी के लिए कुछ है, और न ही नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ है।

यह सिर्फ खोखले दिखावे और झूठे वादों का पिटारा है इसमें अधिकांश बातें और घोषणाएं तो ऐसी हैं जो कभी धरातल पर नहीं उतरेंगी और ना जिसे कभी आम आदमी को कोई फायदा ही होगा। हम मोदी जी से कहना चाहते हैं अब सपनो से बाहर आइये और गर्त में जाती अर्थव्यवस्था और आम आदमी की खाली होती जेब की थोड़ी फिक्र कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *