ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण : थाना बीटा 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 तमंचे .315 बोर, 01 तंमचा 12 बोर, एक मस्कट/पौनिया 12 बोर, एक रिवाल्वर .32 बोर, कुल 12 कारतूस एवं 02 अवैध चाकू बरामद।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त अनिल पुत्र रामगोपाल को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः अनिल पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम छेरत थाना जवां जिला अलीगढ हाल पता डी-271 सेक्टर पी-3 थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 42/2024 धारा 3/4/5/25 आयुध अधिनियम थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः 1. 03 तमंचे .315 बोर, 08 कारतूस .315 बोर ,2. 01 तंमचा 12 बोर एवं 04 कारतूस 12 बोर, 2. एक मस्कट/पौनिया 12 बोर , 3. एक देसी रिवाल्वर .32 बोर ,4. 02 अवैध चाकू बरामद।