थाना फेस 2 नोएडा गाडी के टायर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व चार टायर, गाडी को टो करने वाला हाईड्रोलिक जेक बरामद।
नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण:थाना फेस 2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गाडी के टायर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों 1. वैभव शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा 2. मौ0 शाकिर पुत्र स्व0 अब्दुल रहीम को लोटस पनास टी पॉईंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चारो टायर एलोयव्हील ,गाड़ी के टायर खोलने वाला एक पाना व गाड़ी को टो करने के लिये एक हाईड्रोलिक जेक, घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार को बरामद किया गया।
अभियुक्तों का विवरणः 1. वैभव शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी फ्लैट न0 1001,टावर न0-09 लोटस पनास सोसाइटी गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष
2. मौ0 शाकिर पुत्र स्व0 अब्दुल रहीम निवासी ग्राम रक्सा मुजफ्फरपुर थाना करजा बिहार हाल निवासी डी-259 सै0-105 थाना सै0 39 गौतमबुद्धनगरपंजीकृत अभियोग का विवरणः मु0अ0सं0 171/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस. थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः चारो टायर एलोयव्हील ,गाड़ी के टायर खोलने वाला एक पाना व गाड़ी को टो करने के लिये एक हाईड्रोलिक जेक, घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार,