Spread the love
207 Views

Loading

थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ । ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बीयर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 20/21.01.25 की रात्रि को थाना सुरजपुर क्षेत्र के देवला से चोरी किया गया ट्रैक्टर महिंद्रा इस समय रेलवे लाइन के किनारे जा रही सड़क के पास जंगल में खड़ा है

तथा उक्त ट्रैक्टर को चोरी करने वाले अपराधी भी वहाँ मौजूद है, जो ट्रैक्टर को कही ले जाने की फिराक में है। उक्त सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम रेलवे लाइन के किनारे जंगल में पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां मौजूद बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो की पहचान 1-आकाश पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम मिलाकिया, थाना भोगांव, जनपद मैनपुरी वर्तमान निवासी सिद्धार्थनगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद 2-धनबीर उर्फ गब्बर पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलाकिया, थाना भोगांव, जिला मैनपुरी वर्तमान पता सिद्धार्थ नगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। एक बदमाश पुष्पेंद्र पुत्र जवाहरलाल निवासी ग्राम मिलाकिया, थाना भोगांव, मैनपुरी वर्तमान देवला, थाना सुरजपुर, गौतमबुद्धनगर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशो के कब्जे से 03 अवैध तमंचे मय 03 खोखा कारतूस व 05 जिंदा कारतूस, थाना सुरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित चोरी का ट्रैक्टर यूपी 16 डी0जेड0 3865 महिंद्रा मय ट्राली एवं घटना में प्रयुक्त कार हुंडई औरा रजि नं0 यूपी 84 ए0टी0 7049 टैक्सी बरामद हुई है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के 2 साथी मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।