Spread the love
21 Views

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण : शहीद विजय सिंह पथिक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को रिपब्लिक डे की पूर्व संध्या पर टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया , जिसमे यमुना प्राधिकरण की टीम इलेवन ने ग्रेटर नॉएडा के टीम इलेवन को 34 रनों से हरा दिया सुबह 10.30 बजे यीडा इलेवन के कप्तान शैलेन्द्र भाटिया और ग्रेटर नॉएडा इलेवन के कप्तान अभीषेक पाठक के बीच टॉस का सिक्का एसीईओ प्रेरणा सिंह और श्रीलक्ष्मी वी एस की उपस्तिथि में उछाला गया

अभिषेक पाठक ने टॉस जीत कर फील्ड चुनी और बॉलिंग का फैसला लिया . यीडा इलेवन के कप्तान शैलेन्द्र भाटिया और विनोद ओपनर के रूप में उतरे और पहले विकेट की साझेदारी में ठोस शरुआत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 77 रन बनाये . 12 वें ओवर में पहले विकेट के रूप में शैलेन्द्र भाटिया आउट हुए और उन्होंने ने दो चौक्को की मदद से 18 रन बनाये . दूसरे विकेट के रूप में विनोद आउट हुए . उन्होंने 05 चौको और 04 छक्कों की मदद से 32 बालों में शानदार 56 रन बनाये . अजय शर्मा ने 10, तनवीर ने 19 रनो का योगदान दिया . सौरभ नागर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 बालों में ताबड़तोड़ 53 रन बनाये और नाबाद रहे . सौरभ सिंह 7 रन पर नाबाद रहे . यीडा इलेवन ने 20 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 176 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया . बुध ने 2 और सुन्दर कसाना तथा कृष्णा ने एक एक विकेट लिए . जबाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी ग्रेटर नॉएडा इलेवन की टीम 19.1 ओवर में 142 रन पर सिमट गई . ग्रेटर नॉएडा इलेवन टीम के कप्तान अभिषेक पाठक ने सबसे अधिक 33 रन बनाये . विवेक ने 23, गौरव बघेल ने 18, सुन्दर कसाना ने 20 और नितीश ने 26 रनो का योगदान दिया . यीडा की तरफ से नसीम खान ने 01, सौरभ नागर ने 02, देवदत्त ने 04, विनोद ने 01, अचल ने 01 और अजय शर्मा ने 01 विकेट लिए . सौरभ नागर के शानदार आल राउंडर परफॉरमेंस पर मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया .
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस क्रिकेट मैच की विजेता टीम के कप्तान शैलेन्द्र भाटिया और उनकी टीम को ए सी ई ओ ग्रेटर नॉएडा प्रेरणा सिंह , श्रीलक्ष्मी वी एस , जी एम् प्रोजेक्ट ए के सिंह और ए सी ई ओ यमुना प्राधिकरण कपिल सिंह ने बधाई दी . दोनों कप्तान शैलेन्द्र भाटिया और अभिषेक पाठक ने सभी का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *