Spread the love
4 Views

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: तीसरे दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार व जेलर संजय कुमार शाही कारापाल,, सुरजीत सिंह उपकारापाल, श्रीमती ज्ञानलता पाल उपकारापाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। जेल क्रिकेट प्रीमियर लीग के तीसरे दिन का आरंभ काफी उत्साह और जोश से भरा रहा। खिलाडियों ने आज एक बार फिर अपने शाानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।तीसरे दिन के पहले मैच के मुकाबले में जेल किंग्स व जेल डेयर डेविल्स के बीच हुआ।

जिसमें जेल डेयर डेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 09 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन का लक्ष्य रखा। रोहित की 21 रनों की साक्षेदारी के साथ जेल किंग्स के सामने रखा। जेल किंग्स की टीम के बॉलर ने 04 विकेट के साथ जेल डेयरडेविल्स को 08 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वही दूसरा रोमांचक मुकाबला जेल नम्बरदार फाइटर्स व जेल वॉरियर (जेल वार्डर) के बीच हुआ। जिसमें जेल जेल नम्बरदार फाइटर्स ने अपने बल्लेबाजी कौशल का शानदार प्रदर्षन किया। जेल नम्बरदार फाइटर्स के ऑफताब ने 52 व परवेश ने 48 रन बनाकर अपनी टीम को 132 रन का लक्ष्य, जेल वॉरियर के समक्ष रख कर मजबूत स्थिति में पहुँचाया। जेल वॉरियर ने लक्ष्य का पीछा करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जेल वॉरियर के बल्लेबाज श्री किशन की 25 रनों की साझेदारी जेल नम्बरदार फाइटर्स के खिलाडियों के सामने कोई मदद नहीं कर सके। जेल नम्बरदार फाइटर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई और जेल वॉरियर्स को 10 ओवर में ही 49 रनों पर ऑलआउट कर दिया। तीसरे दिन के रोमांचक मुकाबलों ने इस टूर्नामेंट को और दिलचस्प बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed