Spread the love
105 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयनका स्कूल में मंगलवार 31 अक्टूबर को प्री प्राइमरी (कक्षा प्प्री प्राइमरी से कक्षा2) विभाग में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र विभिन्न प्रकार की वेशभूषाओ में स्कूल आए।

छात्र एक दूसरे को डरा रहे थे। कार्यक्रम में अध्यापिकाओं ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने खेल भी खिलाए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणू सहगल ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं |

You missed