Spread the love
4 Views

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण :

गौतमबुद्धनगर 21 जनवरी 2025,उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस-2025 को लेकर आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नोएडा के शिल्प हाट के सभागार में जनपद में 24 से 26 जनवरी 2025 तक विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस-2025 समारोह सकुशल आयोजित किया जाएगा। भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न करने के लिए जनपद के समस्त विभाग अपने साथ जन सहयोगिता निश्चित करें। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन साथ ही विभिन्न लाभार्थी परक योजना संबंधी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के सफल लाभार्थियों तथा विशिष्ट प्रतिभाओं की सक्सेज कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, खेल विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, नगरीय विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, विभिन्न वित्त विकास निगम अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों व्यवसायी व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगे। कृषि विभाग से नवीन कृषि तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनपद की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं महानुभावों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी मूलभूत व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुदृढ रखी जाए। सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण तथा जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, एसीईओ नोएडा सतीश पाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्ररमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ श्वेता खुराना, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *