Spread the love
3 Views

सूरजपुर/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण: ग्रेटर नोएडा में वेटलैंड संरक्षण को लेकर वेदिका फाउंडेशन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। आगामी 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाएगा।

इस अभियान के तहत वेदिका फाउंडेशन द्वारा छात्र-छात्राएं को वेटलैंड मित्र के रूप में संरक्षण की शपथ दिलायी जा रही है वेदिका फाउंडेशन ने छात्रों को नजदीकी सूरजपुर ,ग्रेटर नोएडा वेटलैंड का भ्रमण भी कराया , जहां उन्होंने साफ-सफाई गतिविधियों में भाग लिया और पौधारोपण भी किया।कॉलेज एवं स्कूल के छात्रों द्वारा रैली निकाली गयी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘भविष्य के लिए वेटलैंड संरक्षण का संदेश भी दिया गया। वेदिका फाउंडेशन के अध्यक्ष विश्व प्रकाश आर्य ने बताया की जिला प्रशासन पहले से ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।यह नई पहल न केवल विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी,बल्कि उनकी बौद्धिक क्षमता के विकास में भी सहायक होगी।डॉ. सपना आर्या ने बताया की आर्द्रभूमियों को ‘अमृत धरोहर’ कहा गया है।धरती पर जीवन और खासकर मानव-जीवन के लिए वेटलैंड (आर्द्रभूमि) का होना बहुत जरूरी है।पूरे विश्व में ऐसी जगहों का नेटवर्क बनाकर इसे संरक्षित और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।क्योंकि इन जगहों पर पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने वाले जैव विविधता से पूर्ण एक मजबूत इको सिस्टम पनपता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *