ग्रेटर नॉएडा/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में एलएलसी टेन10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण के ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजिस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर,आसाम सहित कई राज्यों से 1250 प्रभागियों ने भाग लिया। ट्रायल के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कार्यक्रम को संबोधित किया और खेल के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
मोहम्मद कैफ ने युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बल्कि मानसिक मजबूती और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। संस्थान के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि जीएल बजाज इंस्टीट्यूट न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करता है, बल्कि खेलों के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।