Spread the love
4 Views

नोएडा /फेस वार्ता भारत भूषण: थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा चौड़ा गांव के पास चेकिंग की जा रही थी तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर तथा दो व्यक्ति पैदल सेक्टर-54 टी पॉइंट पर आपस में बात करते हुए दिखाई दिए।

संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिसपर उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई। मोटरसाइकिल सवार बदमाशो द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान जाहर सिंह पुत्र अंबहादुर निवासी बुद्धि गंगा, थाना मरठंडी, जिला बाजुरा नेपाल के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल सवार दूसरे बदमाश दीपक गिरी उर्फ़ दम बहादुर पुत्र धन गिरी निवासी बुद्धि नंदा, थाना टेट, जिला बाजुरा, नेपाल को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। अन्य 02 बदमाशो 1.झरेंद्र पुत्र गोपाल निवासी धनगढ़ी, थाना कैलाली जिला कैलाली, नेपाल व 2.विनोद थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी त्रिवेणी नगर, जिला बाजुरा, नेपाल को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशो के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल संख्या DL7SAX1577, 02 अवैध तमंचे मय 01 खोखा व 01 मिस व 02 जिंदा कारतूस, 02 अवैध चाकू, 01 सब्बल, 01 पेचकश व चोरी के 40,000 रूपये नगद(संबंधित मु0अ0स0 16/2025 धारा 305(a), 331(4), 317(2), 3(5) बीएनएस बरामद हुए है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा घूम-फिरकर मकान व दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *