नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण : थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा संगठित गिरोह बनाकर चोरी करने वाला गैंगस्टर एक्ट मे 20,000 हजार रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद।
कार्यवाही का विवरण- 17.01.2025 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 428/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर में 20,000 हजार रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त साकिव रजा उर्फ इरशाद मलिक पुत्र रफीक को हिन्डन नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्त एवं उसके साथियों से अप्रैल माह 2024 मे थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 126/2024 धारा 411/413/414 भादवि से सम्बन्धित 40 आर0आर0यू बरामद किये गये थे।
अपराध करने का तरीका – अभि0 द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे लगे टावरो से आर0आर0यू चोरी कर माल को बेचकर लाखो का आर्थिक लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अभियुक्त साकिव रजा उर्फ इरशाद मलिक पुत्र रफीक निवासी गली नं0 11 मुस्तफाबाद भागीरथ विहार थाना भजनपुरा दिल्ली उम्र 55 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-एक अवैध चाकू ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 428/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा , कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। मु0अ0सं0 022/2025 धारा 4/25 आ0 एक्ट थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा , कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।, मु0अ0सं0 126/2024 धारा 411/413/414 भादवि थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा , कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।