Spread the love
24 Views

गौतमबुद्धनगर/  फेस वार्ता न्यूज संवाददाता:– पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा द्वारा जाम की समस्या को लेकर थाना दादरी पर व्यापारियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।

थाना दादरी पर एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा श्रीमती सौम्या सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक दादरी के साथ कस्बा दादरी व्यापार मण्डल के व्यापारियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान मुख्य रूप से जाम की समस्या को लेकर वार्तालाप करते हुए दादरी तिराहा के तीनो तरफ 500 मीटर तक (1.दादरी तिराहा से बढ़पुरा नाला 2.दादरी तिराहा से नाला रेलवे रोड 3.दादरी तिराहा से चिटहैरा ग्राम से पहले तक) अतिक्रमण हटाने को लेकर सहमति बनी और व्यापारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह अपनी दुकान का सामान दुकान के अन्दर रखेगें तथा पूरे मार्ग पर अनावश्यक अतिक्रमण नही किया जायेगा। एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा व प्रभारी निरीक्षक दादरी द्वारा सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर दिनांक 26.12.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जायेगा। इसके उपरांत गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed