Spread the love
9 Views

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: वनस्थली पब्लिक स्कूल, जीटा -1, ग्रेटर नोएडा में एक शानदार स्कॉलर समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के उन छात्रों को सम्मानित करना था, जिन्होंने पिछले सत्र 2023-24 में शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित किए और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या मिसेस सना जैन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों के परिश्रम और लगन की सराहना करते हुए उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। मिसेस सना जैन ने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सहभागिता और सहयोग बच्चों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा II तक के छात्र एवं छात्राओं ने क्रिसमस-थीम आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। उनकी मासूमियत और उत्साह से भरे प्रदर्शन ने समारोह में चार चांद लगा दिए और उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को “स्कॉलर कप” देकर सम्मानित किया गया। इन विशेष पुरस्कारों ने छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया, जिससे उनके चेहरों पर गर्व और प्रसन्नता झलक उठी। स्कॉलर समारोह न केवल छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि स्कूल समुदाय में एकता और समर्पण की भावना को भी सुदृढ़ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed