देश में गुणवत्ता चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण की थीम पर विभिन जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है:डॉ.सपना आर्या।
फेस वार्ता /संवाददाता:
गाजियाबाद: भारतीय मानक ब्यूरो ,ग़ाज़ियाबाद एवं वेदिका फाउंडेशन ने सलाम नमस्ते रेडियो चैनल के साथ मिलकर एक्सोटिका ईस्टर्न सोसाइटी ,ग़ाज़ियाबाद में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानक को पहचानो ,जागो युवा जागो कार्यशाला का आयोजन किया।भारतीय मानक ब्यूरो अधिकारी प्रियांशु आर्य ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को भारतीय मानक ब्यूरो के गुणवत्ता मानक चिन्हों के बारे में जागरूक किया। इनमें सोना-चांदी की कलाकृतियों के लिए हॉलमार्क, आईएसआई मार्क, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए पंजीकरण चिन्ह और बीआईएस केयर मोबाइल एप्लीकेशन सहित उपभोक्ता सशक्तिकरण के लिए डिजिटल माध्यम के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड एवं सलाम नमस्ते रेडियो चैनल की टीम ने वेदिका फाउंडेशन एवं उनकी टीम को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित भी किया।
इनोवेटिव कॉलेज एवं भरत राम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने सोसाइटी में रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानक को पहचानो ,जागो युवा जागो की थीम पर उत्पाद गुणवत्ता और सुरक्षा में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ.सपना आर्या ने बताया की भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार देश में गुणवत्ता चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण की थीम पर विभिन जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है बीआईएस के अधिकारी प्रियांशु आर्य एवं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सपना आर्या एवं उनकी टीम इनोवेटिव कॉलेज की प्रोफेसर साक्षी मिश्रा एवं भारत राम ग्लोबल स्कूल की टीचर योगिता चौहान एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागी को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।