Spread the love
24 Views

तीनों औद्योगिक विकास प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय किसानों के वाजिब हक़ों को देना नहीं चाहते: दीपक भाटी चोटीवाला कांग्रेस जिला अध्यक्ष।

फेस वार्ता/ संवाददाता 

गौतमबुद्धनगर:- जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कार्यालय बिसरख (ग्रेटर नोएडा) पर जनपद गौतमबुद्ध नगर में चल रहे किसान आंदोलन और आगामी 18 दिसंबर बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर होने जा उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव के संबंध में एक विशेष वार्ता आयोजित की गयी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में जिस प्रकार तीनों औद्योगिक विकास प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय किसानों के वाजिब हक़ों को देना नहीं चाहते, दशकों से संघर्ष करते आ रहे किसानों की सुनवाई न तो जनपद में पदस्थ अधिकारी करना चाहते हैं

और न ही उत्तर प्रदेश की सरकार को कोई खास सरोकार यहाँ के किसानों से है। किसानों के प्रतिरोध करने के अधिकार को भी सरकार ने पंगु कर दिया है आंदोलन कर रहे सैंकड़ों किसानों को अकारण जेल में डाला गया है। विगत सप्ताह गौतमबुद्ध नगर पहुंचे कांग्रेस के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को जेल में किसानों से मिलने से रोका गया और जिला अधिकारी महोदय ने वार्ता में आश्वाशन दिया था कि शीघ्र किसानों को रिहा करके वार्ता के लिए स्वस्थ माहौल बनाया जायेगा, मगर अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा ऐसे ही अनेक जनहित से जुड़े प्रश्न विषय उत्तर प्रदेश की सरकार का उत्त्तर चाहते हैं और इन्ही जवाबों को मांगने के लिए गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्त्ता 18 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले विधान सभा घेराव में शामिल होंगे, और यदि सपनों के इन शहरों को बसाने वाले भगीरथ समान स्थानीय किसानों के साथ सरकारी ज्यादती नहीं रुकी तो इन्हीं जाड़ों में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस किसान न्याय की इस लड़ाई को न्याय का हक़ मिलने तक लड़ने का काम करेगी। इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला चेयरमैन धर्म सिंह वाल्मीकि, जनपद कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा, जिला महासचिव कल्पना सिंह, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित भाटी एडवोकेट, जिला कांग्रेस सचिव सुबोध भट्ट, राकेश जिंदल, सुनील कुमार, रूपेश कुमार, राजू कुमार, हैप्पी भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed