Spread the love
24 Views

फेस वार्ता /संवाददाता 

ग्रेटर नोएडा: आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप, ग्रेटर नोएडा कैंपस में माता की चौकी का आयोजन बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर मां दुर्गा के भव्य पंडाल में देवी मां वैष्णो के साथ भगवान श्री गणेश, शिव जी, श्रीकृष्ण, श्री राम और हनुमान जी की मनमोहक एवं दिव्य प्रतिमाओं की स्थापना की गई। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों एवं धार्मिक सजावट से अलंकृत किया गया, जिसने माहौल को आध्यात्मिकता और भक्ति के रंग में रंग दिया।

चौकी का शुभारंभ आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा, वाइस चेयरमैन सोहिल चड्ढा, सेक्रेटरी बी.के. अरोड़ा और अर्पित चड्ढा के साथ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मयंक गर्ग, प्रिंसिपल डॉ. सचिदानंद अरोड़ा और विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा माता के पूजन और आराधना से हुआ। इस दौरान माता रानी का विधिवत पूजन संपन्न किया गया, जिसमें भक्ति और आस्था का वातावरण चरम पर था। इस भव्य आयोजन में नवांगतुक छात्रों, उनके अभिभावकों और ग्रेटर नोएडा के कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। माता की चौकी के दौरान छात्रों ने देवी मां से अपने उज्ज्वल भविष्य और जीवन की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। चौकी में शामिल लोगों ने माता के लोकप्रिय भजनों और जयकारों में भाग लिया। भक्ति गीतों जैसे “अंखियों के झरोखों से मैया…” और “जय माता दी” की गूंज पूरे परिसर में सुनाई दी, जिसने सभी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों और छात्रों द्वारा भक्ति पर आधारित नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किए गए, जो कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बने। माता के इन भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को भक्ति भाव में डूबने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का समापन माता की भव्य आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इसमें संस्था परिवार के सभी सदस्य, आमंत्रित अतिथि, शिक्षक एवं छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने मिलकर “जय माता दी” का सामूहिक उद्घोष किया, जिसने पूरे परिसर को भक्ति के प्रकाश से आलोकित कर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने छात्रों और अभिभावकों को भारतीय परंपराओं से जोड़ने में भी एक अहम भूमिका निभाई। माता की चौकी का यह आयोजन सभी के दिलों में भक्ति और सुकून का अद्भुत अनुभव छोड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *