Spread the love
20 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गलगोटिया यूनिवर्सिटी में लगाये गये रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 176 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

रो0 डॉ0 के के शर्मा ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में रक्त की कमी चल रही थी। जिसे दूर करने के लिये गलगोटिया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नितिन शर्मा से अनुरोध करने पर उन्होंने यूनिवर्सिटी कैम्पस में रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की व नर्सिंग डिपार्टमेंट के छात्र, छात्राओं को कैम्प में सहयोग के लिये भी निर्देशित किया। रोटरी क्लब के सहयोग से लगाये गये शिविर में 176 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया कैम्प में 45 बच्चे कम हीमोग्लोबिन के कारण रक्तदान नही कर सके। रोटरी ब्लड बैंक नोएडा से डॉ वीरेंद्र कुमार, राज अमन व सीनियर टेक्निशियन अतीक के कुशल नेतृत्व में रक्तदान कराया गया। कैम्प में रो0 सौरभ बंसल, रो0 एम पी सिंह, रो0 अनिल कपूर, रो0 जितेंद्र चौहान, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 सरदार रंजीत सिंह (मणि) रो0 मनोज भाटी, रो0 राकेश भाटी, रो0 संजय गर्ग, हरीश शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे। इस बातकी जानकारी रो0 विनोद कसानामीडिया प्रभारी ने दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *