Spread the love
19 Views

फेस वार्ता – संवाददाता 

नोएडा:- सेक्टर 110 स्थित महर्षि महेश योगी संस्थान के रामलीला परिसर में महर्षि महेश योगी की दिव्य कृपा से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के ए के लाल ने बताया कि सातवें और विश्राम दिवस के अवसर पर अयोध्या से पधारी मां आदिशक्ति सेवा ट्रस्ट की संस्थापिका व अंतर्राष्ट्रीय विश्व विख्यात कथा वाचिका पूज्य गुरु मां गौरंगी गौरी के कथा व्याख्यान से भक्त अभिभूत हुए। भगवान श्री कृष्ण के दिव्य लीला और महारस के वर्णन से सभी भक्त भावविभोर हो उठे।

कथा वाचिका पूज्य गुरु मां गौरंगी गौरी ने कहा कि जब जीव में अभियान आता है तब भगवान से वह दूर हो जाता है, लेकिन जब कोई भगवान के अनुराग के विरह में होता है; तो श्री कृष्णा उसे दर्शन भी देते हैं। कथावाचक पूज्य गौरांगी गौरी जी ने पूज्य महर्षि महेश योगी जी के आयुर्वेद ज्योतिष यज्ञ अनुष्ठान और वास्तु ज्ञान के साथ ही साथ भावातीत ध्यान के महत्त्व को भी बताया। कथावाचक पूज्य देवी जी ने बताया कि रुक्मिणी स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर नहीं रह सकती हैं। कथा कार्यक्रम के विश्राम के साथ दिव्य भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों के संख्या में उपस्थित भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। कथा कार्यक्रम में नोएडा सेक्टर 110 के आस-पास के गांव भंगेल, सलारपुर, गेझा और हाजीपुर के अलावा अनेक सोसाइटियों के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे।इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष एवं महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के कुलाधिपति श्रीमान अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राहुल भरद्वाज, महर्षि संस्थान के वित्त निदेशक, राजीव अरोरा, महर्षि सोलर के निदेशक अरुण मिश्रा और अशोक श्रीवास्तव जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति के संयोजक रामेंद्र सचान, कथा के यजमान विनोद दीक्षित, डॉ. शम्भू शरण गुप्ता, विभागाध्यक्ष, मीडिया विभाग, यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, दयाशंकर गुप्ता, गिरीश अग्निहोत्री, ललन पाठक, शिशुपाल सिंह यादव,  श्रीकांत ओझा, विनोद श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, एस पी गर्ग,उमाशंकर श्रीवास्तव राजेश मिश्रा राजेंद्र शुक्ला, मोहन सिंह रावत, सुनील यादव, राजेंद्र खंत्वाल, कमलेश यादव, राजेश मिश्रा, डी एल पांडे वैद्य सहाय अवधराज शुक्ला नरेंदर सिंह, संतोष श्रीवास्तव.आदि सहित अन्य पदाधिकारी गण और लाखों सनातन धर्म प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *