DWPS, ग्रेटर नोएडा में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन।
फेस वार्ता। संवाददाता:
ग्रेटर नोएडा ने भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के सहयोग से ‘गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और स्टाफ के अमूल्य योगदान का सम्मान करना और विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहना था।
कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के 12 अकादमिक टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इन्हें टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक एवं भारत सरकार के पूर्व अनुसंधान अधिकारी, गजानन माली, भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष विवेक अरोड़ा, और संस्थान के सम्माननीय निदेशक श्रीमती कंचन कुमारी, प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा, प्रो विवेक कुमार और भारत विकास परिषद की सदस्यों – प्रेरणा, सरोज तोमर, और राखी अरोड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, समर्पित शिक्षिकाएं – गुंजन और ममता को शिक्षण में उनके असाधारण योगदान के लिए सराहा गया। प्रशासनिक टीम की सदस्यों – अनुराधा, अर्पणा, श्वेता, और उमा को संस्थान के सुचारू संचालन में उनके अमूल्य समर्थन के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्थान की निदेशक श्रीमती कंचन कुमारी और प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया और युवा मनों के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को अपने गुरुओं के प्रति आदर और कृतज्ञता की भावना विकसित करने हेतु शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों पर गहरी छाप छोड़ी और प्रत्येक को अपने-अपने क्षेत्र में समर्पण और उत्कृष्टता की भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।