Spread the love
15 Views

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता 12 दिसंबर, 2024:

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज विकास भवन के सभागार में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के केंद्रीय एकीकृत कीट प्रबंधन केंद्र (CIPMC )- आगरा द्वारा राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली- “मोबाइल ऐप” की प्रयोग विधि एवं उपयोगिता पर प्रगतिशील किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि रक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को बताया कि एन पी एस एस ( NPSS)”ऐप “से जानेंगे किसान कीट नियंत्रण कैसे करें।
राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली- “मोबाइल ऐप” मौके पर ही कीट की पहचान व निगरानी और उसके प्रबंधन की जानकारी उन सब पहलुओं को ध्यान में रख कर देगी की हमें कब किन स्थितियों कीटनाशी का इस्तेमाल करना है। यह ऐप आपकी पहुंच कृषि विशेषज्ञों तक व सरकार तक पहुंचाने में मदद करेगी। कब किन स्थितियों कीटनाशी का इस्तेमाल करना है। किसानों को आई पी एम का महत्व, उद्देश्य व अपनाने से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी (कीट विज्ञान) दान सिंह मीना ने कीटनाशक रसायनों से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा किसानों को शुरू से ही एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) अपनाने पर जोर दिया। आयोजित कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों, तकनीकी अधिकारीयों/ कर्मचारियों एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *