Spread the love
120 Views

Loading

ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी ने वेदिका फाउंडेशन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित।

दिल्ली/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता:

फेडरेशन यूनिवर्सिटी एवं आई स्टेप द्वारा दिल्ली के एरोस होटल में एजुकेटर मीट का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षा जगत में काम करने वाले सभी गणमान्य लोगो को आमंत्रित किया गया।जिसमे वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ.सपना आर्या को फेडरेशन यूनिवर्सिटी के डिप्टी वाईस चांसलर प्रोफेसर सैयद इस्लाम द्वारा शिक्षा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।डॉ. सपना आर्या ने बताया की शिक्षा भारत के सभी नागरिकों के लिए एक बुनियादी मौलिक अधिकार है। यह संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों में से एक है। इसका महत्व समाज, देश और दुनिया को बेहतर बनाने की क्षमता में निहित है। यह लोगों को समाज के आत्मनिर्भर, योगदान देने वाले सदस्य बनने में सक्षम बनाता है; और इससे शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करना न केवल महत्वपूर्ण, बल्कि आवश्यक भी हो जाता है। यही कारण है कि सरकारी और गैर-सरकारी दोनों संगठनों ने मौजूदा अंतराल को पाटकर सभी के लिए शिक्षा उपलब्ध और सुलभ बनाने की जिम्मेदारी ली है।वेदिका फाउंडेशन की टीम की मेम्बर देवमित्रा सान्याल ने बताया की कई स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और साथ ही कॉरपोरेट्स के सीएसआर विंग छात्रवृत्ति प्रदान करके छात्रों का समर्थन करते हैं। इसके अलावा, वंचित बच्चों की सहायता करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए वेदिका फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

You missed