Spread the love
26 Views

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज,ग्रेटर नोएडा में किया गया

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ‘‘महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान‘‘ के उदद्देश्यों के साथ ‘‘मिशन शक्ति -5.0‘‘ के रूप में वृहद अभियान के तहत *वेदिका फाउंडेशन ने मंगलमय कॉलेज, ग्रेटर नोएडा* के साथ मिलकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, शक्ति दीदी अभियान और साइबर अपराध सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम का आयोजन भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज,ग्रेटर नोएडा में किया गया, जहां महिलाओं और बालिकाओं को “गुड टच, बैड टच” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान मंगलमय कॉलेज की प्रोफेसर डॉ.उपासना एवं काजोल अरोड़ा के नेतृत्व में महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न कानूनों और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया ।

वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ.सपना आर्या ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी, जिनमें 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, और 102 स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को यह जानकारी दी कि इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं। महिलाओं और बालिकाओं को साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में भी बताया गया, ताकि वे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर होने वाली धोखाधड़ी और अपराध से सुरक्षित रह सकें। इस पहल से महिलाएं और बालिकाएं अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हुईं और उन्होंने इन हेल्पलाइन नंबरों का सही इस्तेमाल करने का संकल्प लिया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमरेश चपराना ने वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सपना आर्या द्वारा की गई पहल एवं मंगलमय कॉलेज के वाईस चेयरमैन डॉ.आयुष मंगल,डायरेक्टर डॉ.रुचिका एवं डिपार्टमेंट हेड डॉ.ऋचा शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *