Spread the love
118 Views

Loading

 ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता संवाददाता :

क्लब सदस्य विकास गर्ग ( विक्की दादरी) ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा 12 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे सेक्टर गामा -1 के C ब्लॉक पार्क में चल रहे अपना स्कूल में पढ़ रहे जरूरतमंद 65 बच्चों को क्लब द्वारा निशुल्क जूते व जुराब का वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।

निशुल्क जूते व जुराब वितरण का कार्यक्रम क्लब के निम्न सदस्यों डॉo अभिषेक गोयल ,विकास गर्ग (दादरी ), विकास अग्रवाल ,गुलशन शर्मा ,डॉo कमल त्यागी ,कपिल गुप्ता ,मनीष गुप्ता के सहयोग द्वारा किया गया ।क्लब सदस्य रवि शंकर शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर बच्चो को समोसे और जलेबी का वितरण भी किया ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विकास गर्ग ,मुकुल गोयल ,शुभम सिंघल,अशोक सेमवाल , रामकुमार ,विनय गुप्ता ,अंकित अग्रवाल, शुभम गोयल ,उदित गोयल , राकेश शर्मा, विशाल तायल,विक्की दादरी,रविशंकर शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे ।

You missed