Spread the love
24 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:

नोएडा:- 25 ग्रुप housing के फ्लैट बायर्स ने जिनकी रजिस्ट्री ” अमिताभ कांत कमिटी” की सिफारिशों के बावजूद प्राधिकरण ने रोकी हुई है, के खिलाफ प्रदर्शन किया।शनिवार को सैकड़ों बायर्स ने सेक्टर 76 स्काईटेक सोसाइटी के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह कार रैली की शक्ल में डीएम आवास तक जाना चाहते थे, परंतु पुलिस बल की भारी तैनाती ने धारा 163 का हवाला और इस समय किसान आंदोलन की दुहाई देते हुए अत्याधिक बल प्रयोग से रैली में भाग लेने आई 200 गाडियों को रैली के आरंभ स्थल सेक्टर-76 और दूसरी जगहों पर रोक लिया।

स्थाल पे मौजूद 300 Flat buyer में भारी रोष था।कई प्रदर्शनकारी जमीन पर लेट गए। प्रदर्शन 10.30am से 3.00 pm तक चला. मौके पे मौजूद पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप स्वरूप वेद प्रकाश पांडे डिप्टी कलेक्टर ने धरना स्थल पे आ कर ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया की दिनाँक 10.12.24 मंगलवार को फ्लैट बायर्स, पुलिस, सांसद के प्रतिनिधि और CEO के बीच मीटिंग करायी जायेगी सेक्टर-76 में धरना पर बैठे कई सेक्टरों के फ्लैट ओनर्स को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से फ्लैटों की ओसी देने और रजिस्ट्री कराने की मांग की।उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण अपनी ड्यूज की उगाही करे या न करे,फ्लैट ऑनर्स के फ्लैटों की रजिस्ट्री शीघ्र करे।उन्होंने कहा कि यदि फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुई तो फ्लैट ऑनर्स का जनान्दोलन जारी रहेगा।फ्लैट बायर्स ने ये घोषित किया के अधिकारियों से बैठक में registry के ऐकल मुद्दे और बिल्डर द्वारा गैरकानूनी उगाही के बिंदु पे ही चर्चा होगी. फ्लैट बायर्स ने दो टूक शब्दों मे कहा की बिल्डर द्वारा जमीन शुल्क का ना जमा कराना और Authority द्वारा उस रकम को हासिल करना उन दोनों के बीच का मामला है और बिल्डर द्वारा शुल्क ना जमा कराने के ऐवज में Authority फ्लैट बायर्स की registry नहीं रोक सकती।अथॉरिटी के पास सभी संसाधन मौजूद हैं फिर भि बिल्डर के प्रति उनका लचर रवैय्या है। फ्लैट बायर्स ने यह भी कहा अगर Authority से प्रतिकूल हल नहीं मिलेगा तो इस आंदोलन को और सशक्त किया जाएगा।इस अवसर पर नवीन मिश्रा,प्रभात कुमार,नवीन दूबे,कपिलदेव,सौरभ सिन्हा,नवनीत जौहरी,रितेश रोहतगी,आदि ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।