फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
जर्नलिज़्म में सफलता के लिए स्वयं पर विश्वास करना जरूरी : राहुल महाजन
ग्रेटर नोएडा:- विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंडिया डेली लाइव समाचार चैनल के प्रधान संपादक राहुल महाजन ने कहा कि यदि आप स्वयं पर भरोसा करते हैं तो जर्नलिज़्म में सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता। यह कार्यक्रम गुरुवार को विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया । इस अवसर पर टेलीविजन की विश्व यात्रा और उद्भव से संबंधित एक फिल्म भी विद्यार्थियों को दिखाया गया ।
मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता और जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बंदना पांडेय ने छात्र-छात्राओं को विश्व टेलीविजन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि श्री महाजन को मुख्य अतिथि के रूप में अपने विद्यार्थियों से रूबरू कराने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि टेलीविजन पत्रकारिता के व्यवहारिक पक्ष को यदि टेलीविजन जगत के एक वरिष्ठ पत्रकार और प्रधान संपादक से सुना जाए, तो आज के कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा हो जाता है। प्रसार भारती समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ पदों को सुशोभित कर चुके इंडिया डेली लाइव चैनल के प्रधान संपादक श्री राहुल महाजन ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टेलीविजन पत्रकारिता में सिर्फ एंकर और रिपोर्टर ही महत्वपूर्ण नहीं होता है बल्कि किसी टेलीविजन समाचार चैनल की स्क्रीन के पीछे भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले समेत कई अन्य लोग भी कार्य कर रहे होते हैं। वहीं समाचार चैनलों में एंकर और रिपोर्टर के अलावे कई अन्य प्रकार के जॉब के अवसर जैसे ग्राफिक्स डिजाइनर बनने का भी मौका आपके पास होता है। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारिता के विद्यार्थियों के मीडिया से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी राहुल महाजन ने बड़ी तन्मयता और स्पष्टता से दिया। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा प्रगति भारद्वाज और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रोफेसर डॉ. बिमलेश कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विनीत कुमार, डॉ. कुमार प्रियतम, डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ. प्रतिमा एवं मिस करुणा सिंह और हिंदी विभाग की डॉ. रेणु यादव, सोशल वर्क के डॉ. राहुल सहित कई अन्य विभागों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।