Spread the love
6 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा 

ग्रेटर नोएडा:- स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर्विद्यालयी द्विदिवसीय बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 व 25 अक्टूबर को किया गया। जिसके तहत प्रतियोगिता में कुल 27 विद्यालय के 43 टीम के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। खेल के मैदान को अनेकानेक कलाकृतियों से सजाया गया था। छात्रों का उत्साह निचित रुप से अवलोकनीय रहा। अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिन विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की उनमे सभी विद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का मनोबल ही नही विकसित होता बल्कि छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। जिसका आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी है और बधाई का पात्र है।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रेणू सहगल ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बालकों में भाईचारा, मित्रता आपसी सौहार्द का समावेश करना था। साथ ही सभी विद्यालय व उनके कोच को सहभागिता अदा करने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना कीं।

विजयी प्रतिभागियों को पदक और ट्राफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा

इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट: छात्र प्रथम स्थान फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा द्वितीय स्थान जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा तृतीय स्थान लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा एंड

इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट

छात्राओं में :प्रथम स्थान फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा द्वितीय स्थान जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा तृतीय स्थान:लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा

इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट

बॉयज:- प्रथम स्थान:- ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल नोएडा: द्वितीय स्थान: समर बिल स्कूल ग्रेटर नोएडा: तृतीय स्थान: शेफाली पब्लिक स्कूल दादरी व एच एल इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा

इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट

गर्ल्स:प्रथम स्थान :समर बिल स्कूल ग्रेटर नोएडा

द्वितीय स्थान जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा, तृतीय स्थान:प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed