Spread the love
3 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप द्वारा बचपन डे केयर सेन्टर सेक्टर 62 नोएडा का किया स्थलीय निरीक्षण

गौतमबुद्धनगर 24 अक्टूबर, 2024 :- पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माननीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में आज दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित संस्था बचपन डे केयर सेन्टर सेक्टर 62 नोएडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्था की समन्वयक को छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, गरम एवं पौष्टिक मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने तथा अधिक से अधिक छात्रों का संस्था में पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण के उपरान्त माननीय राज्य मंत्री द्वारा जिला पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के जिला स्तर अधिकारियों के साथ विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए माननीय राज्य मंत्री द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को दिव्यांग पेंशन तथा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना तथा अन्य योजनाओं में अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति योजना एवं शादी अनुदान योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया एवं विशेष तौर पर समस्त योजनाओं में शासन द्वारा प्राप्त निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने हेतु दोनों जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। समीक्षा बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला पिछडा वर्ग अधिकारी लवेश सिसोदिया तथा संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *