Spread the love
7 Views

फेस वार्ता:- 

जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का जनपद में कराया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार: डीएम

गौतमबुद्धनगर 23 अक्टूबर 2024:- उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग को आयोजित कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग के अधिकारियों तथा खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह ने जिलाधिकारी एवं खेल संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं माह नवंबर 2024 में होना प्रस्तावित है, जिसमें आठ विधाओं जैसे एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल के खेल कराए जाएंगे।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि खेलों का आयोजन सरकारी विद्यालयों, स्टेडियमों के भवनों/खेल मैदानों में उपलब्ध खेल सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं विजय सिंह पथिक स्टेडियम एवं मलकपुर खेल स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर में आयोजित कराई जाएगी।जिलाधिकारी ने युवा कल्याण एवं खेल विभाग का अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतियोगिता के लिए दिनांक एवं स्थान का चयन यथाशीघ्र सुनिश्चित करें एवं खेलों को लेकर जो भी तैयारी ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर की जानी है उनका समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता का जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा सके। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्याराज त्यागी तथा खेल संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *