Spread the love
6 Views

फेस वार्ता।भारत भूषण शर्मा।

नोएडा: पायनियर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ दिग्विजय रावत ने सर्वाधिका नाबाद 46 और धर्मेंद्र शर्मा ने नाबाद 17 रन की अहम पारियाँ खेलीं। इसके पहले एस्टर ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसमें रमन कुमार ने 30 विराट ने 19 रन का योगदान दिया।

पायनियर की ओर से गेंदबाज़ कार्तिक सिद्धू ने 16 रन देकर 3 विकेट तथा धर्मेंद्र ने 26 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। इस तरह एस्टर क्रिकेट अकादमी टूर्नामेंट की उपविजेता रही जिसे रू21000/- कैश प्राइज़ से पुरस्कृत किया। रू11000/- कैश से पुरश्कृत टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इस बार भी धर्मेंद्र शर्मा रहे जिन्होंने “बुतालिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” का पुरस्कार लगातार तीसरे वर्ष जीता है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का ख़िताब और रू 5100-5100 द्वारा धर्मेंद्र शर्मा और बल्लेबाज़ का अर्नव एस बुग्गा एवं सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्रयांशु राठी को रू1100/- से पुरश्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ महेश शर्मा ने कैप्टेन शशिकांत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा अमर शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा के मात-पिता सुदेश शर्मा, फ़्ला०लेफ़्टी० जे०पी० शर्मा व उनके भाई डॉ नरेश शर्मा तथा उनकी पत्नी डॉ संगीता शर्मा को प्रणाम करता हूँ जिन्होंने अपने बेटे-भाई को देश के लिए अर्पित कर दिया, हालाँकि देश के लिए बेटे की क़ुर्बानी बड़े गर्व की बात है लेकिन उसको भुला पाना सभी परिजन के लिए असंभव होता है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता निरंतर 24 वर्षों से जारी रखने के लिए आयोजक मानव सेवा समिति, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष यू०के० भारद्वाज व सभी साथियों की प्रसंशा कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आगे कहा कि देश शहीद की याद में होने वाली यह क्रिकेट शानदार सामाजिक संदेशप्रद प्रतियोगिता आने वाले पच्चीसवें वर्ष में सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में ज़िले स्तर पर और वृहद् रूप में आयोजित करने के लिए मैं अपना विशेष योगदान सहयोग दुंगा। इसके पहले मैच का शुभारंभ ज़िला गौतमबुद्ध नगर के पूर्व ज़िलाधिकारी एन०पी० सिंह ने टॉस कराकर किया। मैच शुरू होने के पूर्व में उपस्थित एन०पी सिंह ने खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्हें मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अनेकों सुझाव दिए और कहा कि देश के लिए जान क़ुर्बान करने वाले कभी मरा नहीं करते कैप्टेन शशिकांत शर्मा भी यहाँ खेल रहे खिलाड़ियों के बीच उपस्थित हैं मैं देश के लिए जान देने वाले सभी सैनिकों और उनके परिजन को प्रणाम करता हूँ। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कैप्टेन शशिकांत शर्मा के सभी परिजन के अतिरिक्त विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, नवरतन संस्था के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के उपाध्यक्ष के०एल० तेजवानी, कोच सुभाष शर्मा, अतुल गौड़, आर० के० शर्मा, एम०एल० शर्मा, सुरेश शर्मा, विनोद शर्मा, अरविंद उत्तम, आज़ाद सिंह, जे०के० चौहान, एस०सी० झा, पारुल भारद्वाज, संस्कृति भारद्वाज, शुभम, अमन, देवऋषि, विक्रांत, शिव तिवारी, सुदेश चौधरी, अश्वनी शर्मा, नितिन भसीन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मैच की कमेंट्री सुमित मिश्रा द्वारी की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed