Spread the love
4 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा 

जिला कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में जनपद में बीते 3 माह से चल रही जनसुनवाई व जनसंवाद यात्रा का कारवाँ जेवर विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर गांव पहुँचा। 

 गौतमबद्धनगर:- जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने सलेमपुर गुर्जर में जनसंवाद यात्रा बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के पूर्व, आज़ादी के आंदोलन के दौरान व स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी अनेक विचारधाराएं सामाजिक और राजनैतिक रूप से हमारे चारों ओर हैं। हमारे देश की आत्मा गाँवों में बसती है हमेशा सामाजिक क्रांति के माध्यम से ही समय – समय पर नए राजनैतिक उदभव हुए हैं,कांग्रेस पार्टी निरंतर गांव, गरीब, किसान नौजवान, माताओं और बहनों के पक्ष में इन सभी तबकों की बेहतरी के लिए काम करती रही है व विपक्ष मे रहते हुए भी लगातार शोषितों और वंचितों की आवाज़ कांग्रेस बनी हुई है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किसानों की आवाज़ को न सिर्फ पूरे देश में बल दिया ताकत दी बल्कि भट्टा पारसौल में उनके साथ खड़े होने से ही किसानों की आवाज़ बुलंद हुई थी जिसकी परिणीति के रूप में कांग्रेस सरकार ने नया भूमि अधिग्रहण कानून बनाया था। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता व आप सभी ग्रामीण वो विचार रखते हैं जो समाज और राजनीति को नई दिशा दिखा सकते हैं, बीते वर्षों में कहीं न कहीं कांग्रेस पर आपका भरोसा कम हुआ था मगर अब समय नई जाग्रति का है, नयी दिशा दिखाने का है, इसीलिए हमें अब आप सबको कांग्रेस को अपनी आवाज़ बनाना होगा। हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक को सतीश शर्मा, नीरज लोहिया, हेमचंद नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, सतपाल फौजी ने भी संबोधित किया। हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक के संयोजक जिला सचिव नीतीश चौधरी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थीराम भाटी द्वारा की गयी। सलेमपुर गुर्जर गांव में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक में यात्रा संयोजक नितीश चौधरी, सतीश शर्मा, नीरज लोहिया, गंभीर प्रधान, रमेश बघेल, नीरज शर्मा, धनपाल भाटी, धर्म सिंह बाल्मीकि, मुकेश शर्मा, हेमचंद नागर, सूबेदार सतपाल फौजी, अरुण भाटी, गौतम सिंह, नीतीश शर्मा, शुभम कश्यप, डॉ० रघुराज, धीर सिंह, संतराज सिंह, सुबोध भट्ट, सचिन भाटी, ओमेंद्र भाटी, सुनील महाशय, रवि भाटी, सत्ती भाटी, बब्बन भाटी, शिवकुमार, मास्टर ब्रहमपाल आदि ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *