Spread the love
17 Views

श्री आदर्श रामलीला कमेटी मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि दिनाँक 9 अक्टूबर 2024 को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला मंचन पर बतोर मुख्यतिथि पूर्व मंत्रीनवाब सिंह नागर पहुँचे रामलीला मंचन आरती की शुरुवात से हुई और शबरी मिलन, श्री राम-हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन, विभीषण शरणागती, रामेश्वरम स्थापना रामलीला मंचन करने आये कलाकारों के ज़रिये बढ़े ही मार्मिक ढंग से दृश्य प्रस्तुत किया गया

दर्शकों ने बड़े ही भाव विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित रामलीला में पूर्व मंत्री मान्य नवाब सिंह नागर जी ने कहा कि रामलीलाओं के माध्यम से भगवान राम के आदर्श जीवन की लीलाओं को देखने में मिलता है राम जब भी रहे मर्यादित रहे और उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी देश व प्रदेश में विकास कार्यों के साथ भारतीय संस्कृति सनातन को लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने के कार्य में लगे है श्री आदर्श रामलीला अध्यक्ष सतवीर भाटी जी ने कहा मेला और रामलीला मंचन देखने के लिये रोज़ भारी संख्या में दर्शक पहुँच रहे है मेले में बच्चे झूला झूलने से लेकर खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द लिया और आये हुए श्रद्धालु भक्त मेले में ख़रीदारी घरेलू सामनों के स्टालों से ख़रीद रहें है रामलीला कमेटी महासचिव सत्यपाल शर्मा ने बताया कि मेला और रामलीला मंचन बड़े ही व्यवस्थित रूप से चल रहा है मेले की व्यवस्था और मेले में आये हुए रामलीला मंचन देखने के लिये दूर दराज से आये लोगों को कार पार्किंग व्यवस्था के साथ लोगो के लिये सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन (मेला पुलिस चोकी )और श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य में लगे है रामलीला मंचन पर मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, के पी कसाना, बिजेन्द्र सिंह भाटी, सोविन्द्र सिंह भाटी, सुनील चावड़ा, बिजेंद्र मुदग़ल, सचिन जिन्दल, सुभाष शर्मा, राजेश ठेकेदार, विनोद भाटी, रघुवीर सिंह जेसीबी वाले, विनोद पंडित, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर , अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, चेतन शर्मा, अनिल आर्य, रविन्द्र मास्टर, शिव किशोर विशाल कुमार सुभाष शर्मा जीन्स वाले चेतन शर्मा अरुण शर्मा नवीन देवधर ओमपाल ठाकुर डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा योगेश अग्रवाल चिराग गोयल उज्जवल गर्ग तुषार अग्रवाल अनिल शर्मा सचिन शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित मेले में हज़ारों (दर्शक )लोगो ने रामलीला मंचन को देखा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed