Spread the love
193 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- वनस्थली पब्लिक स्कूल, जीटा-1, ग्रेटर नोएडा में 10 अक्टूबर 2024 को गरबा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गरबा की पारंपरिक धुनों पर नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी गरबा में भाग लिया, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सना जैन ने सभी को नवरात्रि और विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व हमें शक्ति और साहस का प्रतीक सिखाता है, जबकि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है।

श्रीमती सना जैन ने बच्चों से भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्री राम का जीवन सत्य, कर्तव्य और आदर्शों पर आधारित है, जो हमें सिखाता है कि हर परिस्थिति में धैर्य और सत्यनिष्ठा का प्रयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्या ने बच्चों को इन आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।