Spread the love
47 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: वनस्थली पब्लिक स्कूल, जेडीए-1 में महावीर जयंती का कार्यक्रम बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सना जैन द्वारा भगवान महावीर के जीवन और शिक्षाओं पर प्रेरणादायक भाषण से हुई।बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और महावीर स्वामी के उपदेशों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को सभी धर्मों की जानकारी देना और उनमें धार्मिक सहिष्णुता का विकास करना था।

इसके अतिरिक्त, स्कूल में ‘संवेदना’ गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह गतिविधियाँ महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य था बच्चों को सभी धर्मों की मूल बातों और शिक्षाओं से अवगत कराना।