फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
सूरजपुर:- कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी के सामने स्पष्ठता से कहा कि बादलपुर ग्रेटर नोएडा में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली 150 से ज्यादा लड़कियों ने अपना हॉस्टल छोड़ दिया है, क्योंकि बदमाशों का एक गुट रात में हॉस्टल में घुसकर उनके दरवाजे खटखटाता था.
हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का साफ कहना है कि हॉस्टल में करीब 25 से 40 साल के बदमाश खिड़कियों से अंदर झांकते हैं दरवाजा खटखटाते हैं कैंपस में ड्रोन भी देखे गए हैं, लड़कियां जासूसी के डर से रात में वाशरूम जाने से डरती हैं कई बार मदद के लिए चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनता है। ये घटना साफ बताती है कि महिला सुरक्षा के नाम पर भा०ज०पा० सरकार फेल साबित हुई है। बदमाशों में जरा भी भय नहीं है, वो खुलेआम लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं, अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और कोई रोकने वाला तक नहीं है।अपने प्रचार में मस्त मोदी-योगी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि देश की बहन-बेटियां सुरक्षित हैं या नहीं, उन्होंने देश की प्रशासन व्यवस्था को चुनावी मशीनरी बना कर रख दिया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कांग्रेस इस विषय पर चुप नही बैठेगी हमारी माँग है स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इस पर गंभीर कार्यवाही करनी चाहिए व सुरक्षा की चूक में शामिल लोगों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी, दुष्यन्त नागर, कल्पना चौधरी, सैनिक प्रकोष्ठ जिला कमांडर महाराज सिंह नागर, एस०सी० प्रकोष्ठ जिला चेयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि, मुकेश शर्मा, नीतीश चौधरी, बिन्नू नेता जी, सुबोध भट्ट, सतीश चंद्र बाल्मीकि, धीरा, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, रमेश जीनवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।