Spread the love
23 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा, फेस वार्ता भारत भूषण: भारत शिक्षा एक्सपो 2025, भारत की प्रमुख शिक्षा-केंद्रित प्रदर्शनी, का आज उद्घाटन श्रीमती प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) द्वारा इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में किया गया। यह आयोजन 24 से 26 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है और इसका आयोजन इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा, उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के सहयोग से किया जा रहा है

भव्य उद्घाटन समारोह में प्रो. विमला वाई, कुलपति, माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर; प्रो. दिनेश शर्मा, सदस्य सचिव, UPSLQAC और भारत शिक्षा एक्सपो 2025 हेतु उच्च शिक्षा विभाग, यूपी के नोडल अधिकारी; डॉ. एस.पी. मिश्रा, मानद सलाहकार, इनोवेशन हब, एकेटीयू, लखनऊ; महीप सिंह, प्रमुख – इनोवेशन हब यूपी, एकेटीयू; और सचिन सिन्हा, मुख्य वित्तीय अधिकारी, IEML, ग्रेटर नोएडा उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेरणा सिंह ने अपने संबोधन में भारत शिक्षा एक्सपो और IEML टीम को एक सुंदर कैनवास के रूप में भारत के शैक्षणिक भविष्य को दर्शाने के लिए बधाई दी और संस्थानों, प्राधिकरणों व उद्योगों के बीच रणनीतिक सहयोग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, “GNIDA ने नॉलेज पार्क को केवल संस्थानों के समूह के रूप में नहीं, बल्कि नवाचार, तकनीक और प्रतिभा के एक प्रगतिशील केंद्र के रूप में कल्पना की है। भारत शिक्षा एक्सपो इस दृष्टि को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करता है और सभी संबंधित पक्षों को एक जीवंत शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए एकजुट करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि “ग्रेटर नोएडा में 1.5 लाख से अधिक छात्र हैं और चिकित्सा, लिबरल आर्ट्स और तकनीकी संस्थानों के साथ यह शहर राष्ट्रीय और वैश्विक शिक्षा केंद्र बनता जा रहा है।”विशिष्ट अतिथि, प्रो. विमला वाई, कुलपति, माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने कहा कि “छोटे विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों से प्रतिस्पर्धा करने का साहसिक संकल्प दिखा रहे हैं और भारत शिक्षा एक्सपो 2025 वह मंच है जहां सही हितधारक एक साथ आकर हमारे युवाओं के भविष्य को आकार दे रहे हैं। नई विश्वविद्यालयें नवाचार, कौशल और उद्यमिता में 360-डिग्री दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही हैं।”प्रो. दिनेश शर्मा, सदस्य सचिव, UPSLQAC और भारत शिक्षा एक्सपो 2025 के लिए उच्च शिक्षा विभाग, यूपी के नोडल अधिकारी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा, “भारत शिक्षा एक्सपो का दूसरा संस्करण भविष्य के लिए तैयार शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के लिए एक सशक्त मंच है।”डॉ. एस.पी. मिश्रा, मानद सलाहकार, इनोवेशन हब, AKTU, लखनऊ ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य हमारे युवाओं को ऐसे वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करना है जो न केवल अकादमिक रूप से सशक्त हों, बल्कि नैतिक रूप से जागरूक और तकनीकी रूप से दक्ष भी हों। भारत शिक्षा एक्सपो जैसे आयोजन प्रदेश द्वारा गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुख शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाने के प्रयासों को दर्शाते हैं।” महीप सिंह, प्रमुख – इनोवेशन हब यूपी, AKTU ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कौशल विकास एक राष्ट्रीय प्राथमिकता बन गया है। भारत शिक्षा एक्सपो उद्योग से जुड़ी शिक्षा, नवाचार और युवा सशक्तिकरण को केंद्र में लाने के लिए हमारे साझा विजन को दर्शाता है – ।” सचिन सिन्हा, मुख्य वित्तीय अधिकारी, IEML, ग्रेटर नोएडा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारत शिक्षा एक्सपो के दूसरे संस्करण को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।इस वर्ष के एक्सपो में 100+ प्रदर्शक भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, एजु-टेक कंपनियाँ, कौशल विकास एजेंसियाँ और वैश्विक अध्ययन सलाहकार शामिल हैं, जो 7,000 वर्ग मीटर में फैले हैं। इस आयोजन में शिक्षा व करियर मार्गदर्शन, लाइव डेमो, रोबोटिक्स कार्यशालाएं, ड्रोन प्रदर्शनी, क्विज़ और सिंगिंग प्रतियोगिताएं जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।भारत शिक्षा एक्सपो 2025 भारत के भावी नवप्रवर्तकों, तकनीकी विशेषज्ञों, चिंतकों और नेताओं को संवारने हेतु एक सशक्त मंच के रूप में आकार ले रहा है प्रवेश सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा क्षेत्र के पेशेवरों के लिए निःशुल्क है। ऑनसाइट पंजीकरण उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *