ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण: 25 अप्रैल से नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक टेक, स्पोर्टस, कल्चरल फेस्ट “इनोविजन – 2025 का आयोजन 25 – 26 अप्रैल को होगा । फेस्ट के दौरान तकनीकी, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्रो के चहूमुखी विकास को बल मिलेगा। किताबी ज्ञान के साथ साथ खेलकूद एवं व्यवहारिक ज्ञान, प्रबंधन के गुण इन कार्यक्रमों से आसानी से सीखे जा सकते हैं।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका प्रोफेसर राज कमल महाजन ने बताया कि दो दिवसीय फेस्ट के दौरान क्रिकेट, रेस, वालीबाल, बैड्मिंटन ,कैरम, शतरंज, कोडोमेनिया, टेक क्विज, इ-गेम्स, अभिव्यक्ति, डाँस फ्रीक, रंगोली, जिगरबाज, ट्रैसर हैंट, रोबो रेस तथा शार्क टैंक आदि 24 स्पर्धाओं में में एन सी आर के विभिन्न कालेजों तथा विश्वविद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र बढचढ कर भाग लेंगे।