Spread the love
6 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

सूरजपुर:- श्री आदर्श रामलीला कमेटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की रामलीला मंचन आरती की शुरुवात हुई और आज श्री राम जन्म उत्सव, सीता जन्म, श्री रामजी की बाल लीला, राक्षसों के द्वारा गुरु विश्वामित्र जी का यज्ञ भंग, तड़का व सूंड वध, मिथिला से निमंत्रण, अहिल्या उद्धार का मंचन रामलीला में आये कलाकारों के ज़रिये बढ़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुतिकरण किया गया दर्शकों ने बड़े ही भाव विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित श्री आदर्श रामलीला अध्यक्ष सतवीर भाटी ने कहा मंचन कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 से रामलीला प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर 2024 को दशहरा महोत्सव विजय महोत्सव 2024 तक इन निरंतर शाम 7 बजे से आरती होने के रामलीला मंचन होता है श्री आदर्श रामलीला कमेटी महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने बताया

कि रामलीला विजयोत्सव दशहेरा मेला पर बच्चे झूला झूलने से लेकर खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द ले रहे हैं और आये हुए श्रद्धालु भक्त मेले में ख़रीदारी घरेलू सामनों के स्टालों से कर रहें मेले की व्यवस्था और मेले में आये हुए रामलीला मंचन देखने के लिये दूर दराज से आये लोगों को कार पार्किंग व्यवस्था के साथ लोगो के लिये सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन और श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं मुख्य रूप से संभालेंगे बैठक में मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, मैथिल ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव भारद्वाज भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, कमेटी महासचिव सत्यपाल शर्मा, सुभाष शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, राजेश ठेकेदार, विनोद पंडित, , अशोक शर्मा केडी गुर्जर बीरपाल भगत जी डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा दिनेश शर्मा अनिल भाटी लाला नरेश शिव किशोर आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित मेले में हज़ारों लोगो ने रामलीला मंचन को देखा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed