फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
ग्रेटर नोएडा:- स्वच्छ भारत अभियान-2024 के तहत वेदिका फाउंडेशन एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलमय कॉलेज के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जगत फ़ार्म ,अल्फा कमर्शियल बेल्ट एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर नुक्कड़ नाटक कर शहर के लोगो को जागरूक किया।इस दौरान छात्रों ने स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, नाटक के माध्यम से छात्रों ने दिखाया कि कैसे खराब स्वच्छता और गंदगी से लोग बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।छात्रों ने अपने नाटकीय अभिनय से स्वच्छता के प्रति जागरूक ही नहीं किया, बल्कि खुद की जिम्मेदारी के बारे में भी बताया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने शहर के नाले-नालियों व सड़क पर कूड़ा-कचरा न डालने, नदियों-तालाबों को गंदा न करने और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश नगरवासियों को दिया। ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने कचरे के पृथक्करण और कचरा प्रबंधन के महत्व के बारे में छात्रों को समझाया । वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सपना आर्या ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगरवासियों से नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देने की अपील की एवं अपनी पूरी टीम के साथ यह शपथ भी ली कि ग्रेटरनोएडा शहर को स्वच्छता में नंबर एक पायदान पर लाने का भरसक प्रयास भी करेंगी।वेदिका फाउंडेशन एवम् ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलमय कॉलेज के वाईस चेयरमैन डॉ.आयुष मंगल को धन्यवाद देते हुए आगे भी इस सहयोग की अपेक्षा की।इस मौक़े पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ,मंगलमय कॉलेज के एमबीए विभाग के 40 छात्रों के साथ प्रोफेसर काजोल अरोड़ा उपस्थित रही ।