फेस वार्ता
ग्रेटर नोएडा:- रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा व रोटरेक्ट क्लब DIHE प्रयत्न CSR के अंतर्गत एक हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, तिलपता, ग्रेटर नोएडा मे 27 सितंबर 2024, दिन शुक्रवार को किया गया। कैम्प के अंतर्गत स्कूल में पढ़ने वाली क़रीब 259 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टैस्ट किया गया जिसमें क़रीब 118 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन लिमिट से कम आया। फोर्टिस हॉस्पिटल से आये हुए डॉ अभिषेक सिंह ने बालिकाओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए पालक, चुकन्दर, काले चने व सेब खाने की सलाह दी।
हीमोग्लोबिन टेस्ट के बाद सभी बालिकाओं की आँखों का परीक्षण डॉ मनोज शुक्ला द्वारा किया गया जिसमें क़रीब 41 बालिकाओं को चश्मा लगाने की सलाह दी गयी। रोटरी क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि हमारा क्लब निरन्तर सामाजिक कार्यों में संलग्न रहता है उसी के अंतर्गत आज इस कैम्प का आयोजन किया गया।*निश्चित रूप से जब भी किसी व्यक्ति में पोषक तत्वों की कमी या विटामिन B-12 की कमी होती है तो हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाता है जिसके कारण शरीर में थकान व कमजोरी होने लगती है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नही, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।प्रिंसिपल अमरेष शर्मा व ट्रस्टी जसवीर आर्य जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।क्लब की ओर से रो0 सौरभ बंसल, रो0 के के शर्मा, रो0 निखिल गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 रणजीत सिंह, रो0 शिव कुमार आर्य, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 एम पी सिंह, रो0 विक्रमादित्य सैनी, रो0 प्रशांत चौधरी उपस्थित रहे।